Jaipur News: चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने राजधानी में आज मिलावटी खाद्य तेल और फूड आईटम्स को लेकर आधा दर्जन फेमस दुकानों पर छापा मारा.
इसमें पोलो विक्ट्री स्थित रावत मिष्ठान भंडार जैसी फेमस दुकान पर भी तेल की क्वालिटी सही नहीं पाई गई, जिसके बाद दुकान से सैंपल लिया गया और तेल को डेस्ट्रोय करवाया. इसके साथ ही अन्य दो दुकानों पर भी फूड लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का एक्शन
राजधानी में दिनभर 6 खाद्य पदार्थ निर्माताओं पर कार्रवाई
2 खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
वीटी रोड मैसर्स गोपीनाथ कचौरी पर कार्रवाई
यहां लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई
ओम कैटर्स पर भी टीम ने मारा छापा
मालवीय नगर आनंदम स्वीट्स पर तेल का सैंपल लिया गया
साफ सफाई नहीं रखने पर नोटिस दिया गया
सोढ़ानी स्वीट्स, कोटा कोचारी और रावत मिष्ठान भंडार पर भी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पोलो विक्ट्री स्थित रावत मिष्ठान भंडार पर पहुंची, जहां तेल सही नहीं मिला.
पोलो विक्ट्री स्थित फेमस रावत मिष्ठान भंडार पर छापा
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा
कढ़ाई में निकाली जा रही कचोरियों से लिया तेल का सैंपल
जांच करने पर तेल मानकों पर नहीं उतरा खरा
इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने लिए तेल के सैंपल
बाकी बचे हुए तेल को कराया नष्ट
इसके साथ ही टीम ने मिठाइयों के भी लिए सैंपल
क्या फेमस मिष्ठान भंडार पर भी सेहत के साथ खिलवाड़ वाले आइटम
जबकि रोजाना बड़ी संख्या में नाम से बिकती हैं कचौरियां
लेकिन जांच में निकला उल्टा मामला
आखिर जनता की सेहत के साथ क्यों किया जा रहा खिलवाड़
जबकि अन्य दुकानों से लिए जाते ज्यादा पैसे
अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने दिनभर राजधानी में अलग-अलग जगह कार्रवाई कर सैंपल लिए.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का एक्शन
राजधानी में दिनभर 6 खाद्य पदार्थ निर्माताओं पर कार्रवाई
राजापार्क मैसर्स शंकर समोसा सेंटर पर छापा
पुराने तेल का सैंपल लेकर तेल नष्ट करवाया
इसके साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई
पोलो विक्ट्री रावत मिष्ठान भंडार पर भी कार्रवाई
घटिया तेल पाया गया, जिसे नष्ट करवाया गया
इसके साथ ही मिठाईयों के सैँपल भी लिए गए
सोढ़ानी स्वीट्स टोंक रोड पर स्वच्छता में कमीं मिली
कार्मिकों की हैल्थ रिपोर्ट नहीं पाई गई
कोटा कचौरी टोंक रोड पर घटिया फ्राइंड तेल मिला
अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने कहा
आज का अभियान तली हुई खाद्य पदार्थों को लेकर था
कचौरी, समोसा, मिर्ची बड़ा, तली हुई चीजों में
बार बार एक ही तेल को यूज किया जाता
जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक
हमने सभी को निर्देश दिए कि वह अपनी दुकान पर
बार बार TPC मीटर से तेल की जांच करें
टीपीसी का मान 25 प्रतिशत से ज्यादा होने पर इसका उपयोग नहीं करें
इस कार्रवाई में FSO रतन गोदारा, दीपक सिंधी, राजेश कुमार नागर
रमेश चंद यादव, नरेंद्र शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, अवधेश गुप्ता और
नंद किशोर कुमावत शामिल रहे
इस दौरान अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने कहा कि हमारा लक्ष्य आम लोगों को साफ सुथरा और हाइजिन फूड आइटम प्रोवाइड करवाना है, जो भी इसका ध्यान नहीं रखेगा उन पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, होगी बारिश
यह भी पढ़ेंः श्रीगंगानगर पुलिस ने भारत-पाक बॉर्डर पर पकड़ी 12 करोड़ की हेरोइन, पंजाब के हैं तस्कर