Jaisalmer Accident: कार की ट्रेलर से हुई जबरदस्त टक्कर, जैसलमेर घूमने जा रहे महाराष्ट्र के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत


Rajasthan Accident: दीपावली के रामा सामा पर घूमने निकले एक ही परिवार की कार की ट्रेलर से टक्कर के बाद बाड़मेर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 68 पर भीषण दुर्घटना हो गई.  हादसा इतना खतरनाक था कि हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.  कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. एक घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है. 

यह दर्दनाक दुखद हादसा बाड़मेर जिले के धोरीमना पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है.  धोरीमना पुलिस थानाधिकारी सुखराम बिश्नोई ने बताया कि दुर्घटना रविवार करीब 4:00 बजे की है.  महाराष्ट्र निवासी एक ही परिवार के तीन बच्चे पति-पत्नी सहित 6 लोग कार में सवार थे.  उनके साथ परिवार की एक और कार पीछे चल रही थी.  यह लोग जैसलमेर की तरफ जा रहे थे.  इस दौरान नेशनल हाईवे 68 पर बूरते की बेरी के पास आगे चल रही कार व ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई है.  परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाएं. 

कार ट्रेलर के बीच हुई दुर्घटना में कार में सवार तीन बच्चों सहित पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.  बच्चे और पति-पत्नी के शव कार में बुरी तरह फंस गए थे.  पुलिस को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद शवो को बाहर निकाला. शव को धोरीमना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.  वहीं एक घायल को सांचौर रेफर किया गया.

धोरीमन्ना के थाना प्रभारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि बूरते की बेरी के पास हुए हादसे में तीन बच्चों सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान धनराज (45), स्वरांजलि (पांच), प्रशांत (पांच), भाग्य लक्ष्मी (एक), गायत्री (26) के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने बताया कि कार सवार सभी छह लोग महाराष्ट्र के भलगांव के निवासी थे और जैसलमेर की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये धोरीमन्ना अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और घायल को उपचार के लिये सांचौर रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: 

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BSP के लिए इस ‘इंजीनियर’ ने की सोशल इंजीनियरिंग, 2018 में भी निभाया था अहम रोल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *