
संवाद न्यूज एजेंसी
पठानकोट। पुलिस ने पशु तस्करी को रोकते हुए गाड़ी में चार पशुओं को बरामद किया है। शनिवार सुबह सीमांत क्षेत्र के अति संवेदनशील पुलिस नाके कथलौर पुल पर पुलिस कर्मचारी वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर नंबर की गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन उक्त वाहन चालक पुलिस नाके पर लगाए बैरिकेड तोड़ते हुए गाड़ी को भाग ले गया। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने उक्त वाहन का पीछा कर गाड़ी को काबू कर लिया। जबकि गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस के पास घटित हुई है। जांच में सामने आया है कि इस गाड़ी में सब्जी के खाली क्रेट लोड किए गए थे। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो क्रेटों के नीचे चार पशु को बुरी तरह बांधकर रखा गया था। पुलिस की ओर से गाड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना तारागढ़ के प्रभारी नवदीप शर्मा के मुताबिक नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।