थानेदार की गाड़ी पर बैठी पायल परमार।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली पायल ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर बैठकर वीडियो बनाया। यह गाड़ी जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ की थी। वीडियो वायरल हुआ तो मामला डीजीपी गौरव यादव के पास पहुंचा। वीडियो देखने के बाद चंडीगढ से आला अधिकारी सकते में आ गए और तत्काल पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल को थानेदार अशोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।
जिस वक्त वीडियो बनाया गया, उस वक्त थाना चार के एसएचओ अशोक कुमार गाड़ी के पास नहीं थे। मगर थाना चार के मुलाजिम आसपास खड़े थे। वीडियो बनाकर पायल परमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया। इसके बाद वह तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस में हड़कंप मच गया है और उच्च अधिकारियों ने मामले में रिपोर्ट तलब की है। डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह ने कहा कि अशोक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पायल परमार ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष साझा किया है। इसमें उन्होंने कहा कि वीडियो एक बर्थडे पार्टी का है। वहां उक्त पुलिस वैन आई थी। जहां उन्होंने यह वीडियो बनाया था। वीडियो के माध्यम से किसी को तकलीफ देने का कोई इरादा नहीं था।