कदौरा। शनिवार को ग्राम सजेहरा में एक ही परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। पड़ोसियों ने उन्हें कदौरा सीएचसी में भर्ती कराया है।
शुक्रवार की रात सजेहरा निवासी नारायण ( 75 ) उनकी पत्नी लीलावती ( 71 ) पुत्र बबलू (34) बहू सत्यवती (32) रानी (30) नातिन अंशिका (5) नाती मिथुन (18) ने रात में आलू की सब्जी और रोटी खाई थी। बताया कि कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी और दस्त लग गए। एक के बाद एक सदस्य की हालत खराब होती देखकर रिश्तेदारी से लौटकर आए छोटे पुत्र राजकुमार ने आनन-फानन पड़ोसियों की मदद से सभी को सीएचसी कदौरा लेकर आए।
डॉ. उदय वर्मा ने उनका इलाज किया। उन्होंने बताया कि ये लोग फूड प्वाइजिंग के शिकार हुए है। उन्होंने आशंका जताई की बासी खाना खाने से हालत बिगड़ी है। बताया कि स्वास्थ्य कर्मी नजर बनाए हैं। पुत्र राजकुमार ने बताया कि परिजनों ने रोटी और आलू की सब्जी खाई थी।