संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 14 Nov 2023 11:49 PM IST
कुठौंद (जालौन)। जालौन-औरैया हाईवे पर वाहन का इंतजार कर रहे सास, दामाद, सलहज और उसकी बेटी को कार ने टक्कर मार दी। घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने सास और दामाद को मृत घोषित कर दिया। सलहज व उसकी बेटी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सड़क पर आए मवेशी से बचने की कोशिश में कार अनियंत्रित होने की बात प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई है।
थाना क्षेत्र के मदनेपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ टिक्कू (40) सास रामजानकी (60), सलहज गुलाबी देवी (27) व उसकी पुत्री संजना (4) निवासी रूरा अड्डन जिला औरैया को मंगलवार शाम छोड़ने आया था। सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। जालौन की ओर से आ रही कार के सामने अचानक मवेशी आ गया। इससे अनियंत्रित हुई कार के चालक ने पहले एक बाइक फिर चारों लोगों को टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायलों को कुठौंद सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने राजेंद्र प्रसाद व रामजानकी को मृत घोषित कर दिया। गुलाबी देवी व संजना की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके दो बच्चे लवकुश व दीक्षा सहित पत्नी खुशबू का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीओ रवींद्र गौतम ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।