कायमगंज। किरन पब्लिक स्कूल में फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बड़ी मेहनत व उत्साह के साथ कई प्रकार के व्यंजन बनाकर उनके स्टॉल लगाए। बच्चों के इस हुनर की स्कूल प्रबंधन ने प्रशंसा की।
चिलांका रोड स्थित किरन पब्लिक स्कूल में आयोजित फूड फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करके आपस में विक्रय किया। इन व्यंजनों में गोलगप्पा, भेलपुरी, पापड़ी, चने,पास्ता मैगी, फ्रेंच फ्राई , रगड़ा,अप्पे ,पॉपकॉर्न, डबल पापड़, बर्गर, कस्टर्ड , टिक्की, मोमोस, पकोड़ा, सेउ, ढोकला, सैंडविच, दही बड़ा, रसमलाई के स्टाल लगाए गए। विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन योगिता, कशिश, अनन्या, अब्दुल अली, सताक्षी, अभिजीत, नम्रता, सम्भावी, हिफ़ज़ा, पल्लवी, अनुभव आदि लगभग 70 विद्यार्थियों ने 22 स्टाल लगाए।
फूड फेस्टिवल मेले के आयोजन में तिन्सी, अरुण, दीप्ति जैन, वर्गिश, सुमि पी, रोज का अहम रोल रहा। मेले का शुभारंभ प्रबंधक डॉक्टर वीरेंद्र सिंह गंगवार, प्रधानाचार्य गुरु पॉल व उपप्रधानाचार्य जैंसी पॉल ने कका। इस अवसर पर सैय्यद अहद मियां, फ़ुजैल खान, शाजेब अली, आदित्य कुमार, अजय कुमार, जुगेंद्र सिंह, अरुण अंटोनी, फर्रुख अहमद खान, प्रगति सक्सेना, कविता श्रीवास्तव, अनम अंसारी, हुमा, शैजी, प्रियंका दुबे, काव्या वर्मा, नेहा गंगवार, कृषिका गंगवार, शोभा गंगवार आदि मौजूद रहे।