
जालौन। उरई मीटिंग में जा रही मुंसिफ मजिस्ट्रेट की कार में ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में मुंसिफ मजिस्ट्रेट घायल हुईं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, जबकि चालक मौके से भाग निकला।
मुसिंफ कोर्ट में तैनात मुंसिफ मजिस्ट्रेट वंदना द्वितीय उरई में मीटिंग में भाग लेने के लिए शाम करीब चार बजे कार से अर्दली रक्षा भदौरिया के साथ जा रही थी। मुुंसिफ कोर्ट से बाहर जैसे ही चालक कोतवाली के सामने कार लेकर निकला।
तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार में सवार मुंसिफ मजिस्ट्रेट व अर्दली घायल हो गईं। कोतवाली के सामने हुई टक्कर को देखते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया।
वहीं, मौका पाकर चालक वहां से भाग निकला। घायल मुंसिफ मजिस्ट्रेट व अर्दली को उनके आवास पर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उधर, सूचना मिलते ही एसडीएम सुरेश कुंमार, नायब तहसीलदार गौरव कुमार व कोतवाल विमलेश कुमार भी मुंसिफ मजिस्ट्रेट के आवास पर पहुंचे। इस बाबत इंस्पेक्टर विमलेश कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।