Jammu: क्रिकेट खेल रहे इंस्पेक्टर को आतंकियों ने मारी गोली, वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहा जवान; हमले में LeT का हाथ – Jammu Inspector playing cricket was shot by terrorists LeT hit squad The Resistance Front was involved in the attack


राज्य ब्यूरो, जम्मू। श्रीनगर में रविवार को आतंकियों ने ईदगाह मैदान में स्थानीय युवाओं के साथ क्रिकेट खेल रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर को आतंकियों ने गोली मार (Police Inspector Shot By Terrorist) दी। बलिदानी इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अहमद वानी के रूप में हुई है। अफरातफरी के बीच आतंकी मैदान से भाग निकले। घायल अधिकारी को तुरंत एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे स्थल को घेर आतंकियों को पकड़ने लिए अभियान छेड़ रखा है। 

पहले से की थी रेकी 

बता दें, आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के चार वर्ष पूरे होने के दो दिन पहले इस वारदात को अंजाम दिया। श्रीनगर के ईदगाह मैदान में रविवार को अन्य दिनों के मुकाबले में अधिक भीड़ होती है। बड़ी संख्या में युवा और किशोर यहां क्रिकेट खेलने पहुंचते हैं। जिला पुलिस लाइन में तैनात ईदगाह क्षेत्र के मसरूर अहमद वानी भी क्रिकेट खेलने पहुंचे थे। इस दौरान दो से तीन की संख्या में आतंकी पहले से ही मैदान में थे। आशंका है कि आतंकियों ने पहले ही मसरूर की रेकी की थी। इनमें से एक आतंकी ने सामने से मसरूर पर गोलियां दाग दीं। 

वेंटिलेटर पर रखा गया

खून से लथपथ होकर वह वहीं गिर गए। मौके पर मौजूद कुछ युवाओं ने बताया कि मसरूर क्रिकेट खेलने का शौकीन थे। अक्सर वहां युवाओं के साथ खेलते थे और उन्हें प्रोत्साहित करते। पुलिस के अनुसार मसरूर की हालत गंभीर है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। 

क्षेत्र में दो आतंकी सक्रिय 

शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी ने हमले में पिस्टल का इस्तेमाल किया था। सूत्रों के अनुसार हमले में लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वायड द रेजिस्टेंस फ्रंट का हाथ है। इस क्षेत्र में लश्कर के दो आतंकी मोमिन और बासित डार काफी सक्रिय हैं। पुलिस हमला करने वाले आतंकियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। हमले के बाद से ईदगाह इलाके सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *