जम्मू। बस स्टैंड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ऑटो रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक दीपक बहादुर मूल रूप से नेपाल और इस समय बख्शी नगर में रहता था। वह बुधवार देर रात केसी रोड के पास ऑटो में बेसुध मिला। साथी चालकों ने उसे ऑटो के भीतर देखा। इसके बाद पुलिस ने शव को जीएमसी के शवगृह में रखवाया। ब्यूरो
पेट दर्द की जांच कराने गई नाबालिग, गर्भवती का पता चला
जम्मू। सिद्दड़ा में नाबालिग अस्पताल में परिजनों के साथ पेट दर्द की जांच करवाने गई। जांच में जो सामने आया उसे देखकर माता-पिता हैरान हो गए। पता चला कि नाबालिग दो-तीन महीनों से गर्भवती है। पीड़िता के पिता ने सिद्दड़ा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि नाबालिग ने अभी तक न पुलिस और न ही मता-पिता को बताया कि वह कैसे गर्भवती हुई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। ब्यूरो
ई सिगरेट के साथ गिरफ्तार
जम्मू। गांधी नगर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन ई सिगरेट बेचने वालों पर कार्रवाई की। लखविंदर कौल को 86 ई सिगरेट और 39 वैप जूस के साथ पकड़ा। यह जूस लिक्वेड स्मोकिंग है। बुधवार भी इसी तरह की सिगरेट छन्नी में मिली थी। पुलिस ने आरोपी की गांधी नगर स्थित दुकान पर कार्रवाई की। ब्यूरो