संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को पीजी आर्ट जेयू और आईजीजीडीसी ने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। पहले मुकाबले में जीडीसी पुरमंडल 16.1 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गया। नीरज ने 16, विक्रम ने 12 रन की पारी खेली। विक्षय ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि सलीम ने तीन और साजिद ने दो विकेट लिए। पीजी आर्ट जेयू ने फरहान के 39 और कासिफ के 12 रन की मदद से 4.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मुकाबला 10 विकट से अपने नाम कर लिया।
दूसरे मुकाबले में इंदिरा गांधी गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज (आईजीजीडीसी) ने मायर (एमआईईआर) कॉलेज को छह रन से हराया। आईजीजीडीसी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। सिद्धांत ने 34, मिलाद ने 30, इखलाक जहूर ने 22 और मुनीर खान ने 16 रन की पारी खेली। रमनदीप ने चार ओवर में 27 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि पीयूष शर्मा ने दो, रघुनंदन और अरुण ने एक-एक विकेट लिया। मायर कॉलेज की टीम अरुण के अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 147 रन बना सकी। अरुण ने 53 जबकि रघुनंदन ने 25 और युवलर ने 14 रन का योगदान दिया। फरहाद और ओवैस ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दानिश को एक विकेट मिला। मैचों का संचालन राजकुमार बख्शी, सन्नी चौधरी, बाबार इरशाद ने किया।प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं शारीरिक शिक्षा निदेशालय की ओर से किया जा रहा है।