
– अशोक सोढ़ी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता परेड ग्राउंड में शुरू
– एसएसपी जम्मू डॉ. विनोद कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन
– पहले दिन दो सुपर नॉकआउट मुकाबले खेले गए
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। अशोक सोढ़ी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को परेड ग्राउंड में हुआ। गेम चेंजर्स और पैंथल क्रिकेट क्लब ने पहले दिन प्रतियोगिता के सुपर नॉकआउट मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। गेम चेंजर्स ने जहां रॉयल बुल्स क्रिकेट क्लब को 64 रनों से पराजित किया, वहीं, पैंथल क्रिकेट क्लब ने उधमपुर क्रिकेट अकादमी पर 72 रनों से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का आयोजन प्रेस क्लब की ओर से किया जा रहा है।
पहले सुपर नॉकआउट मुकाबले में गेम चेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सौरव मन्हास ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद आसिफ ने मात्र 19 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। शुभम शर्मा ने 40 और अंचल सिंह ने 31 रनों का योगदान दिया। रॉयल बुल्स के लिए कनन महाजन, मोदित निनावत और धनंजय ने एक-एक विकेट लिए। जीत के लिए 210 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल बुल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर सिर्फ 145 रन ही बना सकी और मुकाबला 64 रनों से हार गई। रॉयल बुल्स के लिए तेजस जमवाल और कनन महाजन ने 35-35 रनों की पारी खेली, जबकि संभव ने 24, हर्षित शर्मा ने 16 और धनंजय ने 13 रनों का योगदान दिया। गेम चेंजर्स के अंचल सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं, दूसरे नॉक आउट मुकाबले में पैंथल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में सात विकेट पर 229 रन बनाए। राजीव खजूरिया ने 37 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अयूब ने 36, अटल खजूरिया ने 34 और शिव कुमार शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया। उधमपुर क्रिकेट अकादमी के लिए वी बलोरिया, पार्थ और अजय कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि शगुन को एक विकेट मिला। जवाब में उधमपुर क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला 72 रनों से हार गई। धैर्य भारती ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जबकि विषांतक ने 24, मयंक खजूरिया ने 22 और अंकित शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया। पैंथल क्रिकेट क्लब के लिए अजीत राजपूत ने चार ओवर में 26 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। शुभम सिंह ने दो, राजीव खजूरिया, शिव कुमार शर्मा और सुनील ने एक-एक विकेट लिए। राजीव खजूरिया को शानदार ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले एसएसपी जम्मू डॉ. विनोद कुमार ने स्वयं बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत किया और उनका परिचय जाना।
आज दो मुकाबले होंगे
केटी लायंस बाहुफोर्ट और जम्मू स्पोर्ट्स के बीच सुबह 7.30 बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला दोपहर 12 बजे लायंस स्टार क्रिकेट क्लब और जैक्वार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।