जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। जेकेसीए की महिला टीम ने नागालैंड को पहले मुकाबले में 10 विकेट से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में मेघालय की टीम को 201 रन के अंतर से परास्त करके लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम की जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जम्मू कश्मीर की ओर से रिद्मिा राजपूत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर अपना बेहतर प्रदर्शन किया है।
कोलकाता के बरासत ग्राउंड में रविवार को खेले गए मुकाबले में जम्मू कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। मन्नत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 73 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 62 रन पर नाबाद रहीं। कीर्ति भाऊ भी 25 रन पर नाबाद रहीं। रिद्मिा राजपूत ने 45 रन, अलिसा जान ने 42 रन बनाए। मेघालय की ओर से जे फेनसन, डी संगमा, ए मराक और डी बिस्वा ने एक-एक विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: लद्दाख में पूर्व सैनिकों की सुध ले रही सेना, लेह और कारगिल में हल की जा रही पूर्व सैनिकों की समस्याएं
31.2 ओवर में ऑल आउट हो गई मेघालय
जवाब में मेघालय की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और पूरी टीम 31.2 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की कोई भी बल्लेबाज दो का भी आंकड़ा छू नहीं सकी। जेड तसनीम, आर बासुमैत्री, जे पिंगरोप, डी बिस्वा और एम संगमा बिना कोई खाता खोले पवेलियन लौटा दी गईं।
रिद्मिा ने सात ओवर में चटकाए पांच विकेट
जम्मू कश्मीर की ओर से रिद्मिा राजपूत ने सात ओवर में मात्र सात रन देकर पांच विकेट चटकाए। आयुषि अम्बरदार ने दो विकेट, अनन्या डोगरा और रियांशु रानी ने एक-एक विकेट हासिल की। जम्मू कश्मीर का अब अगला मुकाबला 21 नवंबर को 22 यार्ड, साल्ट लेक कोलकाता में दिल्ली के खिलाफ, 23 नवंबर को बरासत ग्राउंड कोलकाता में कर्नाटक के खिलाफ और 25 नवंबर को जेयू सैकेंड कैंपस साल्ट लेक कोलकाता में असम के खिलाफ होगा।
ये भी पढ़ें: Jammu: अब रुकेगा मरीजों का गैर जरूरी रेफरल, स्वास्थ्य विभाग टीम हुई सक्रिय; अस्पतालों में रात के समय दौरा करने के निर्देश