jamshedpur Agrasen Jayanti अग्रसेन जयंती के पांचवे दिन अग्रसेन भवन जुगसलाई में हुआ तीन प्रतियोगिता और मनोरंजन के लिए हाऊजी का आयोजन


जमशेदपुर:. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तहत आज अग्रसेन जयंती के पांचवे दिवस में अग्रवाल सम्मेलन जुगसलाई शाखा द्वारा अग्रसेन भवन जुगसलाई में बैडमिंटन प्रतियोगिता, समान्य ज्ञान प्रतियोगिता, प्रवेश द्वार की वंदनवार सजाओ प्रतियोगिता एवं हाऊजी गेम का आयोजन किया गया. सह आयोजक के रुप में मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा एवं मारवाड़ी सम्मेलन जुगसलाई शाखा रहीं. इन आकर्षक प्रतियोगिताओं में समाज की कई महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया.(नीचे भी पढ़े)

ये रहे विजेता
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग 15 वर्ष से कम में प्रथम पुरस्कार मानव को, द्वितीय पुरस्कार चिंटू कुमार एवं तृतीय पुरस्कार श्लोक सारडा को प्राप्त हुआ. बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग 15 वर्ष से अधिक में प्रथम पुरस्कार चंदन ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार शेखर मैती एवं तृतीय पुरस्कार शशांक तिवारी ने जीता. वहीं बालिका वर्ग 12 वर्ष से अधिक में प्रथम पुरस्कार विजेता पूजा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार विजेता श्रेया सरायवाला एवं तृतीय पुरस्कार विजेता श्रद्धा सरायवाला रहीं. मैच के रेफरी की भूमिका में आशीष अग्रवाल गढ़वाल एवं निर्णायक हेमंत हर्ष अग्रवाल और उमेश खीरवाल रहे. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग कक्षा 1 से 3 में प्रथम पुरस्कार आयन अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार आरव अग्रवाल एवं तृतीय पुरस्कार यश अग्रवाल को प्राप्त हुआ. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग कक्षा 4 से 5 में प्रथम पुरस्कार अक्षत अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार आर्या अग्रवाल एवं तृतीय पुरस्कार अनंत अग्रवाल सावा को प्राप्त हुआ. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तृतीय वर्ग कक्षा 6 से 8 में प्रथम पुरस्कार लक्ष्य पोद्दार, द्वितीय पुरस्कार अनन्या अग्रवाल एवं तृतीय पुरस्कार मान्यता शर्मा को प्राप्त हुआ. प्रवेश द्वार की वंदनवार सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वीटी अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार राधिका संघी एवं तृतीय पुरस्कार ममता मुरारका को प्राप्त हुआ. विजेताओं को आगामी 15 अक्टूबर को मुख्य समारोह में जीवनी दामोदर मोदी सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची में पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिताओं की निर्णायक अनिता जवानपुरिया, वंदना अग्रवाल, मृदुला चौधरी एवं अनिता अग्रवाल, सोनारी रहीं.(नीचे भी पढ़े)

जुगसलाई में वरिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित
मुरलीधर केडिया, चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, वरिष्ठ समाजसेवी बालमुकुंद गोयल, युवा समाजसेवी अशोक गोयल, अरुण अग्रवाल, सांवर लाल शर्मा, राजकुमार बरवालिया, कैलाश अग्रवाल,मारवाड़ी संस्थाओं में दशकों से कार्यरत कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर किया गया सम्मानितप्रताप अग्रवाल, बनवारीलाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, सुशील अग्रवाल, निरंजन शर्मा, पिंटू शर्मा.(नीचे भी पढ़े)

जुगसलाई आयोजन में रहे कई कार्यकर्ता सक्रिय
अग्रवाल सम्मेलन जुगसलाई के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल कांवटिया, महासचिव मनोज गोयल, मारवाड़ी सम्मेलन जुगसलाई शाखा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा लिप्पु, महासचिव मंटू अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष दीनकृत मेंगोतिया, महासचिव अश्विनी अग्रवाल, संजय शर्मा, मयूर संघी, नवनीत चौधरी, महेश भाऊका, बिंदिया गढ़वाल, अर्चना गुप्ता, लता खीरवाल, नमिता मित्तल, गोविंद भारद्वाज, हेमंत अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, राजकुमार पटवारी, अनंत मोहनका, रेयाशं अग्रवाल, उत्सव अग्रवाल, अमन बागडी़, अनुराधा केडिया, ऋतिक अग्रवाल, राघव खंडेलवाल, प्रकाश बजाज, रोहित काबरा, दीपक रामूका, प्रदीप बिदासरिया.(नीचे भी पढ़े)

जिला के इन पदाधिकारियों ने लिया भाग
अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल, पुस्तिका संपादक कमल किशोर अग्रवाल, मुख्य कार्यक्रम संयोजक सुरेश कांवटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सुमन नागेलिया, उपाध्यक्ष सन्नी संघी, अजय कुमार भालोटिया, चैंबर के उद्योग सचिव बिनोद शर्मा, अंशुल रिंगसिया,(नीचे भी पढ़े)

शुक्रवार होगा सोनारी में प्रतियोगिताओं का आयोजन
आज भायली महिला मण्डल के संयोजन में राजस्थान भवन सोनारी में संध्या 5 बजे से डांडिया स्टीक सजाओ प्रतियोगिता एवं लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम के संयोजन में रेट्रो थीम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारियों में कविता अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, नेहा चौधरी एवं सपना भाऊका की टीम जुटी हुई है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *