jamshedpur death anniversary- पुण्यतिथि पर याद किए गए नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार, माता- पिता समेत कइयों ने दी श्रद्धाजंलि


जमशेदपुर: 26 फरवरी 2014 को मुंबई के नज़दीक सिंधुरत्न पनडुब्बी हादसे मे शहीद भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार को पुण्यतिथि पर नमन किया गया. मौके पर शहीद मनोरंजन कुमार के पिता सूबेदार नवीन ,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के सदस्यगण एवं नागरिक परिवेश से लोग शहीद मनोरंजन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे. संगठन के अध्यक्ष विनय यादव ने कहा शहीद मनोरंजन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. (नीचे भी पढ़े)

वे माता-पिता इस समाज के लिए पूज्य है जिनके कोख से मनोरंजन जैसा लाल पैदा हुआ. सैन्य परिवार ने कहा कि हम सेनानियों के लिए देश सर्वप्रथम होता है और इसका सर्वोत्तम उदहारण है देश के खातिर जान न्योछावर करने वाले हमारे वीर सेनानी. पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर और अन्य नागरिकों ने पुष्पांजलि देकर झारखंड के लाल को उनकी वीरता एवं देश प्रेम के लिए नमन किया. (नीचे भी पढ़े)

उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के सदस्य की टोली संध्या 5:30 बजे वीर के निवास स्थान पर पहुंची एवं शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने उनकी वीरता एवं अदम्य साहस को याद करते हुए उन्हें नमन किया. बिमल ओझा के नेतृत्व में सभी पूर्व सैनिकों ने अपनी श्रद्धांजलि झारखंड के लाल मनोरंजन कुमार को अर्पित की. इस अवसर पर पेट्टी ऑफिसर वरुण कुमार, नवीन सिन्हा, विनय यादव ,एसके सिंह ,संजय सिंह, निर्मल कुमार, बिमल ओझा,विनय कुमार,नवीन सिन्हा ,एसके सिंह,विष्णु देव प्रसाद,बिमल ओझा, संजीव कुमार, सुशील सिंह, दिनेश सिंह, एके श्रीवास्तव,वीर शहीद मनोरंजन के माता-पिता सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *