सोनो (जमुई).
एनएच 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर सोनो डुमरी के बीच चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप सोमवार की देर शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया. घायलों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णा खैरा निवासी गोपाल सिंह, रोहित सिंह व वकील सिंह के रूप में की गयी. ये लोग बटिया स्थित झुमराज स्थान से प्रसाद खाकर एक ऑटो से वापस अपने घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि बटिया से लौट रहा ऑटो चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय डुमरी सोनो के समीप अचानक सड़क पर एक मवेशी आ जाने से उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया.
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल
बरहट.
प्रखंड क्षेत्र स्थित कटौना ओवर ब्रिज के समीप सोमवार को ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये. घायल बरहट थाना क्षेत्र के पांड़ो-विशनपुर गांव निवासी चंपा देवी पति मिंटू दास, शोभा देवी पति दिलीप दास, वासुदेव दास पिता बाबूलाल दास, खैरा थाना क्षेत्र निवासी विजय दास पिता सुरेश दास हैं. इस घटना में वाहन पर सवार तीन बच्चाें को भी चोट लगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मलयपुर थाना को दी गयी. सूचना पाकर पहुंचे एसआई धर्मेंद्र कुमार ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घायल शोभा देवी ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ पूजा करने के लिए गिद्धौर गये थे. वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में कटौना ओवरब्रिज पुल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. मलयपुर प्रभारी थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है