मड़ियाहूं। कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर नहर पुलिया के पास रविवार की सुबह कोचिंग से घर लौट रहा छात्र मारुति कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के गदैय्या गांव निवासी हर्ष कुमार सरोज (15) पुत्र बांकेलाल सरोज 10वीं का छात्र था। रविवार की सुबह नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग करके वह घर जा रहा था। सुबह नौ बजे के करीब वह जैसे ही जोगापुर नहर पुलिया के पास पहुंचा, इस दौरान सामने से आ रही मारुति कार की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसी कार से उसे जिला अस्पताल के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेने के बाद चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक के बड़े पिता राम आसरे की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार व चालक हिरासत में है।
घर का बुझ गया चिराग
मड़ियाहूं। हर्ष सरोज की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा और इकलौता भाई था। पिता बाकेलाल सरोज मछलीशहर में कानूनगो हैं। मां आरती देवी गृहिणी हैं। हर्ष की मौत से घर का चिराग बुझ गया। मां व बहनों का रोकर बुरा हाल है। हर्ष बड़ा होकर किक्रेटर बनना चाहता था। निधन पर उसके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हर कोई इस होनकार के जाने से स्तब्ध है।