btech student big package: अब आम से दिखने वाले संस्थानों से पढ़ने वालों को भी उतने बड़े पैकेज मिलने लगे हैं कि वो चर्चा का विषय बन जाते हैं. ऐसा ही एक कॉलेज यूपी का डॉक्टर अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड है. यहां से दो स्टूडेंट को बड़े पैकेज मिल चुके हैं. एक को 50 लाख का, 1 को 1 करोड़ का पैकेज मिला.