Jhajjar-Bahadurgarh News: कार और स्कूटी की बंपर बुकिंग से बाजार में रफ्तार




बहादुरगढ़। दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही कारोबार भी जगमग होने लगा है। इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में बंपर बुकिंग के चलते कारोबारी बीते वर्ष से दो गुना अधिक बिक्री की उम्मीद जता रहे हैं। अभी तक बहादुरगढ़ के अलग-अलग शोरूम में करीब 120 बाइक/स्कूटी (इलेक्ट्रिक) और 70 कारों की एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं। अनुमान है कि दीवाली पर्व तक 350 बाइक और 130 से अधिक कार बिकेंगी।

कारोबारियों के मुताबिक लोगों को लग्जरी कारों की आकर्षक रेंज में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ज्यादा लुभा रही है। साथ ही हाइब्रिड की बुकिंग भी खूब हो रही है। कारों की एडवांस बुकिंग पर मिल रहे डिस्काउंट का लाभ भी ग्राहकों को मिल रहा है। ज्यादातर पारिवारिक कार यानी छोटी गाड़ियों की बुकिंग अब बढ़ी है। जो लग्जरी कारों की कीमत से भी आधे दाम में उपलब्ध हैं। आठ से 15 लाख तक की कारों की बुकिंग 70 फीसदी है।

सामान्य बाइक को टक्कर दे रहीं ई-स्कूटी

दो पहिया वाहनों में ऑफिस वर्कर और महिलाएं ई-स्कूटी को तवज्जो दे रही हैं। अलग-अलग ब्रांड की बाइक के लगभग सभी शोरूम पर ग्राहकों की कतार है। इसकी वजह सरकार से मिल रही सब्सिडी और नियमित एक निश्चित दूरी का सफर तय करने से एक चार्जिंग में अच्छा माइलेज मिलना है। दूसरी ओर, सामान्य बाइकों में 100 से 150 सीसी की बाइक की बुकिंग सर्वाधिक है। ई-बाइक की मांग अब तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह अब अच्छी माइलेज की बाइक की आपूर्ति और ईंधन खर्च से राहत है। चार्जिंग स्टेशन बनें तो बिक्री और बढ़ेगी।

-नरेश राठी, संचालक, बाबा मोटर्स शोरूम।

धनतेरस तक करीब 40-45 कारों की बुकिंग की उम्मीद

त्योहार के शुभ मुहूर्त में ही ज्यादातर लोग वाहन खरीदते हैं। सामान्य दिनों से अब करीब 20 फीसदी ज्यादा बुकिंग हो रही हैं। कंपनियों से स्टॉक मंगाया गया है। सिर्फ त्योहार के लिए ही नहीं, बल्कि आगे आने वाले सहालग सीजन के लिहाज से भी खरीदारी और बुकिंग हो रही हैं। अभी 20 कारों की बुकिंग हो चुकी हैं। यह धनतेरस पर डिलीवर होंगी। धनतेरस तक अनुमानित 40-45 कार बुकिंग हो सकती हैं। धनतेरस, दिवाली, भैया दूज पर भी कई लोग वाहन घर ले जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *