संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Tue, 31 Oct 2023 01:49 AM IST
झज्जर। कासनी-झज्जर मार्ग पर ड्रेन नंबर-8 के पास अर्टिगा गाड़ी ने बाइक सवार दंपत्ती को टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी सवार चालक भी घायल हो गया जबकि गाड़ी में सवार अन्य लोग मौके से गायब हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
मुंडाहेडा गांव निवासी गौरी शंकर (60) अपनी पत्नी किरण (58) के साथ बाइक पर किसी काम के लिए गांव से झज्जर आ रहे थे। जैसे ही वह कासनी-झज्जर रोड पर ड्रेन नंबर-8 के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा ने बाइक को टक्कर मार दी। गाड़ी चालक बाइक को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। दंपत्ती बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दंपत्ती के बेटे लोकेश शर्मा की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। इस हादसे में गाड़ी चालक मुकेश भी घायल हो गया। उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया हैं। गाड़ी में कुछ अन्य लोग भी थे जो मौके से गायब हो गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
दंंपत्ती को दूर तक ले घसीटती ले गया कार चालक
परिजनों ने बताया कि आसपास पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि आरोपी गाड़ी चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। काफी दूर जाकर उसने ब्रेक मारे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उनका कहना था कि यदि चालक तुरंत ही ब्रेक मार देता तो शायद हादसा इतना गंभीर न होता और जान बच सकती थी। इस हादसे के बाद परिवार के लोगों का बुरा हाल था।