Jhajjar-Bahadurgarh News: कार सवारों ने मचाया उत्पात, पुलिस की ईवीआर को मारी टक्कर


झज्जर। एक संदिग्ध गाड़ी ने वीरवार रात को उत्पात मचाया। यहां तक की पुलिस की गाड़ी के पीछा करके रुकवाने पर भी नहीं रुकी। यहां तक की पुलिस की ईवीआर को भी साइड मार दी। इससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ईएसआई हवा सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह ईआरवी-0345 पर इंचार्ज है। 27 सितंबर को वह अपनी ड्यूटी पर रात्रि गश्त में अपने स्टाफ चालक ईएचसी पवन कुमार व सहायक एसपीओ सज्जन के साथ सरकारी गाड़ी पर तैनात थे। 27-28 की रात रात करीबन एक बजे मैन बाजार झज्जर वाली गली से सिलानी गेट की तरफ जा रहे थे। उस समय सामने एक गाड़ी तेज गति से मैन बाजार की तरफ आ रही थी। उस संदिग्ध गाड़ी को रुकवाने के लिए राइडर नंबर-3 लगी हुई थी। उन्होंने भी संदिग्ध गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की तो गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को मैन बाजार की तरफ तेज रफ्तार से भगा ले गया। उसी समय उसने संदिग्ध गाड़ी के बारे कंट्रोल रूम को वीटी कर दी। जब हम गाड़ी का पीछा करते हुए छिक्कारा चौक पर पहुंचे तो सामने से थाना शहर झज्जर एसएचओ मोबाइल स्टाफ सहित आ रही थी। उन्होंने भी उस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी ईआरवी को आगे निकालकर उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन संदिग्ध गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को बहुत तेज गति, लापरवाही से अपनी गाड़ी को भगाकर उनकी ईआरवी में ड्राइवर साइड में टक्कर मार दी। इससे सरकारी गाड़ी को नुकसान हो गया। उसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ सहित संदिग्ध गाड़ी को रुकवाने के लिए पीछा गया। जब वह गुढ़ा फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो गाड़ी चालक व युवक अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी विकास ने बताया कि गाड़ी के मालिकों की पहचान की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *