संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Tue, 31 Oct 2023 01:33 AM IST
झज्जर।राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में हारट्रॉन कंप्यूटर सेंटर के सहयोग से फन एंड फूड फेस्टिवल की थीम पर दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन के अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर दलबीर सिंह ने विद्यार्थियों के उद्यम कौशल की प्रशंसा की और कहा कि ये विद्यार्थी नौकरी की लाइन में खड़े होने वालों में नहीं बल्कि सैकड़ों को रोजगार देने वाले उद्यमी बनेंगे। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रताप फलसवाल ने कहा कि ऑडिटोरियम में आते ही इस फेस्टिवल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे प्रगति मैदान में आ गए हों। वाणिज्य परिषद की समन्वयक प्रियंका ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की उद्यमशीलता, सांस्कृतिक प्रतिभा और पाककला को एक मंच प्रदान करना है। मंच संचालन वाणिज्य विभाग की छात्राओं मुस्कान, आरती और नूपुर ने किया। हारट्रॉन कंप्यूटर सेंटर की निदेशक मनीषा देशवाल ने घटती सरकारी नौकरियों और कैरियर में कंप्यूटर के महत्व पर प्रकाश डाला। इस उत्सव में विभिन्न उत्पादों से संबंधित 16 स्टाल लगाए गए। इसके अलावा रंगोली एवं रैंप वॉक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।