Jhansi News: चालक को आई झपकी, कंटेनर में घुसी कार, सिक्योरिटी एजेंसी मालिक समेत दो की मौत


अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी-ललितपुर हाइवे पर शुक्रवार की सुबह गणेशपुरा के पास भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार के चालक को झपकी आ गई। इससे कार सड़क पर खड़े कंटेनर के पीछे जा घुसी। हादसे में कार की छत उड़ गई। कार सवार सिक्योरिटी एजेंसी मालिक समेत दो की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। नाजुक हाल में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ओरछा गेट के छनियापुरा निवासी राहुल पाखरे (28) पुत्र विपिन पाखरे के मौसेरे भाई की बृहस्पतिवार को सागर में सगाई थी। इसमें शामिल होने के बाद राहुल अपने दोस्त सिक्योरिटी एजेंसी संचालक संजीव शर्मा (50) पुत्र हरविलास निवासी ग्वालियर के साथ कार से वापस लौट रहा था। कार अजय तोमर निवासी मुरैना चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुक्रवार भोर में करीब 4:45 बजे बबीना के गणेशपुरा के यह लोग पास पहुंचे, उसी दौरान कार चालक अजय को झपकी आ गई। सड़क पर कंटेनर खड़ा था। अजय कार संभाल नहीं पाया और कार पीछे से जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंच गई। चारों लोग कार के अंदर बुरी तरफ फंसे हुए थे। किसी तरह कार का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया लेकिन, तब तक राहुल और संजीव की मौत हो चुकी थी जबकि अजय एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव निवासी जालौन को गंभीर चोट आ गई। सीओ सदर स्नेहा तिवारी के मुताबिक कंटेनर पंक्चर हो गया था। ड्राइवर-क्लीनर टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। तभी पीछे से एक कार टकरा गई।

हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम

हादसे के कुछ देर बाद ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। राहुल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में राहुल सबसे छोटा था। राहुल अपने पिता विपिन के साथ ओरछा गेट के पास सीमेंट की एजेंसी चलाना था। वहीं, ग्वालियर निवासी संजीव के पिता हरिविलास शर्मा सेना में कैप्टन थे। संजीव अब शर्मा सर्विस सिक्योरिटी के नाम से एजेंसी चलाते थे। घटना के बाद ड्राइवर ने फोन कर घरवालों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ममेरे भाई कमल किशोर, साला प्रदीप थापक समेत अन्य परिजन रोते बिलखते हुए झांसी पहुंच गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *