Jhansi News: बीडा में लगेगी फूड प्रोसेसिंग यूनिट.. कृषि आधारित कई उद्योग होंगे स्थापित


अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के बाद यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट समेत कृषि आधारित कई उद्योग लगेंगे। डोंगरी बांध पर भी वाटर स्पोर्ट्स शुरू होंगे। गांवों का निरीक्षण करने पहुंची विशेषज्ञों की टीम को बांध की सुंदरता भी भा गई। टीम ने बीडा प्रशासन को कई सुझाव भी दिए हैं।

बीडा का गठन अंतरराष्ट्रीय शहर की तर्ज पर होना है। मास्टर प्लान तैयार होने से पहले साबरमति रिवर फ्रंट डवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन केशव वर्मा समेत चार विशेषज्ञों की टीम ने शुक्रवार को गांवों का भ्रमण किया। बताया गया कि टीम सबसे पहले डोंगरी बांध पहुंची। यहां बांध की सुंदरता टीम को भा गई। विशेषज्ञों ने बीडा प्रशासन से कहा कि यहां पर वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां विकसित की जा सकती हैं। टीम ने मुरारी, किल्चवारा बुजुर्ग, किल्चवारा खुर्द, खजराहा खुर्द के साथ-साथ सिमरावारी का भी भ्रमण किया। टीम माताटीला बांध भी पहुंचीं। वहीं, विशेषज्ञों ने किसानों से भी बात की। किसान सालिगराम ने कहा कि वह चाहते हैं कि बीडा जल्द विकसित हो। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। नंदकिशोर ने कहा कि बीडा के गठन से क्षेत्र का विकास होगा। विशेषज्ञों ने बीडा प्रशासन को सलाह दी कि बीडा का विकास इस तरह किया जाए, जिससे किसानों को यहीं पर रोजगार मिले। खेती के वैकल्पिक रोजगार साधन उपलब्ध कराए जाएं। कृषि आधारित उद्योग लगाने पर भी विचार किया जाए। भूजल स्तर के बारे में भी जानकारी ली। क्षेत्रों की प्राकृतिक सौंदर्यता को और बेहतर करने को योजना बनाने के लिए कहा। इस दौरान सीईओ बीडा अमृत त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी लालकृष्ण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *