फोटो—-
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर बने फूड प्लाजा में एक यात्री को परोसे गए भोजन में कीड़ा निकला। जब यात्री ने इसकी शिकायत प्लाजा के कर्मचारी से की तो उसने यह कहते हुए मामले को चलता कर दिया कि अक्सर ऐसा हो जाता है, कोई बात नहीं। यात्री की ओर से रेल प्रशासन से शिकायत की गई है।
झांसी के रेलवे स्टेशन को हाल ही में एफएसएसएआई की ओर से ईट राइट स्टेशन का दर्जा दिया गया है। यानि की यहां मिलने वाली सभी खाद्य सामग्री साफ व सुरक्षित है। बावजूद, स्टेशन पर परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सवालों में बनी हुई है। यात्री राहुल सोनी ने शनिवार को स्टेशन पर बने फूड प्लाजा से भोजन की थाली ली, जिसके चावल में कीड़ा पड़ा हुआ था। शिकायत करने पर फूड प्लाजा में उनकी शिकायत को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया। बाद में यात्री की ओर से इसकी शिकायत रेल प्रशासन से की गई।
आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी। यात्रियों के लिए गुणवत्तायुक्त भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
बता दें कि ट्रेनों में भी आए दिन भोजन में गड़बड़ी की शिकायतें आती रहती हैं। गतिमान एक्सप्रेस एक यात्री के शाकाहारी भोजन में मांस का टुकड़ा पाया गया था। जबकि, एक यात्री के पराठे में कीड़ा मिला था। बावजूद, सुधार के ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं।