Jhansi News: स्कूल जा रहे दो शिक्षकों को कार सवारों ने किया अगवा, पुलिस को देख टहरौली में छोड़कर भागे


अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सोमवार की सुबह स्कूल जा रहे बाइक सवार दो शिक्षकों को मध्यप्रदेश के पृथ्वीपुर जनपद में कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया। कार सवार लोग दोनों शिक्षकों को लेकर टहरौली आ गए और यहां इनके साथ मारपीट की गई। शिक्षकों से सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल फोन तक छीन लिए गए। खेतों में काम कर रहे किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख सभी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों शिक्षकों को मुक्त करा लिया है। दोनों ही शिक्षकों की तैनाती ललितपुर में पूराकलां के प्राथमिक विद्यालय में है।

मध्यप्रदेश में निवाड़ी शहर के मुहल्ला बड़ा तालाब निवासी आशीष वर्धन चतुर्वेदी शिक्षक हैं। उनकी तैनाती ललितपुर के पूरा कलां स्थित प्राथमिक विद्यालय में है। वह रोजमर्रा की तरह अपने साथी शिक्षक संदीप कुमार रिछारिया निवासी सिजौरा थाना सकरार के साथ सुबह करीब 7:00 बजे एक ही बाइक से विद्यालय के लिए निकले थे। यह दोनों पृथ्वीपुर से पूरा कलां के लिए एक शॉर्टकट रास्ते पर जा रहे थे। जैसे ही दोनों अछरू माता मंदिर तिराहा से आगे निकले तभी एक लाल रंग की कार ने इनको ओवरटेक करके हुए रोक लिया। इससे पहले कि यह दोनों शिक्षक कुछ समझ पाते कार से चार लोग उतरे और इनकी बाइक को सड़क किनारे फेंककर दोनों को कार में डाल लिया। विरोध करने पर मारपीट की गई। कार सवार लोग दोनों शिक्षकों को लेकर झांसी जनपद में टहरौली के बरौल गांव पहुंचे। यहां इन लोगों ने कार को छोड़ दिया और शिक्षकों के साथ मारपीट करते हुए पैदल ही जंगल में ले जाने लगे। इसी दौरान खेतों में काम कर रहीं महिलाओं की नजर पड़ी तो तत्काल लुहरगांव के ग्राम प्रधान विनोद पाल को इसकी सूचना दी गई। ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया। थोड़ी ही देर में टहरौली समेत आसपास का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देख चारों लोग दोनों शिक्षकों को छोड़कर भाग निकले। पुलिस अगवा किए दोनों शिक्षकों को अपने साथ लेकर थाने आई। यहां दोनों शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने मारपीट करके उनकी सोने की चेन, अंगूठी समेत करीब साढ़े तीन लाख की ज्वैलरी एवं मोबाइल फोन छीन लिए। तब तक पृथ्वीपुर पुलिस भी पहुंच गई। टहरौली पुलिस ने दोनों शिक्षकों को पृथ्वीपुर पुलिस के हवाले कर दिया।

दोनों शिक्षकों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। फिरौती की कोई बात सामने नहीं आई है। दोनों पक्षों के बीच विवाद की बात भी सामने आई है। मामले की छानबीन कराई जा रही है। शिक्षकों की ओर से पृथ्वीपुर में तहरीर दी गई है। आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

ज्ञानेंद्र सिंह

एसपी सिटी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *