
रांची : झारखंड स्टेट क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए) स्थित कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव 26 नवंबर को होगा. वर्ष 2012 में बने क्लब के लिए पहली बार मतदान कर अध्यक्ष और पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा. जेएससीए में दिन के 12 बजे से एनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) होगी. उसके बाद शाम पांच बजे तक मतदान होगा. कंट्री क्रिकेट क्लब का एक सदस्य कुल 13 वोट देगा. इसमें एक वोट अध्यक्ष व 12 वोट सदस्यों के चयन के लिए होगा. क्लब के अध्यक्ष पद के लिए निर्वतमान अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी और सुनील साहू आमने-सामने हैं. वहीं, गवर्निंग बॉडी मेंबर के 12 पदों के लिए 24 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. सदस्य पद के लिए राजेश वर्मा बॉबी गुट से राजीव रंजन, पवन कुमार, भानु प्रताप सिंह, अर्चित आनंद, सुशील कुमार, विशाखा झा, अर्शी आलम, राहुल झा, संजय पांडेय, अजीत कुमार, गुरुदयाल सिंह नामधारी, इंद्राशेखर व नितिन कुमार सर्राफ और सुनील साहू गुट से बिनय बिहारी कर्ण, सुनील सिंह, संजय कुमार विद्रोही, जय कुमार सिन्हा, मो राशिद, राजेश कुमार शर्मा राेमी, विभूति भूषण प्रसाद अमर, श्वेता बुधिया, दिनेश कुमार सिंह, राजदीप सिंह, रुद्र देव कुमार व शिवेंद्र दूबे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रविवार की देर शाम तक चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.