
रांची में सिख समुदाय के लोगों ने प्रभात फेरी के समापन दिन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. दरअसल ये प्रभात फेरी 554वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में था. जिसकी शुरूआत 11 नवंबर से हुई थी. अंतिम दिन प्रभात फेरी पिस्का मोड़, कृष्णानगर कॉलोनी, स्टेशन, मेन रोड, पीपी कंपाउंड, कडरु से निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय ने हिस्सा लिया.