Jind News: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Mon, 20 Nov 2023 01:15 AM IST

सफीदों। सोनीपत से बाइक पर लौट रहे दो युवकों को हाट रोड के पास अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

मुआना गांव निवासी पारस ने कहा कि वह सोनीपत से अपने गांव के लड़के सुशील के साथ बाइक पर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह हाट रोड पर पहुंचे तो सफीदों की तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के राहगीरों ने उन्हेंं नागरिक अस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया, जहां से डाक्टरों ने घायल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सफीदों थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *