संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 20 Oct 2023 11:55 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। एडीजीपी की स्पेशल टीम और डिटेक्टिव स्टाफ ने वीरवार रात को रोहतक रोड स्थित लक्ष्मी नगर में छापेमारी की, जहां भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से एक लाख 17 हजार रुपये की नकदी, 13 मोबाइल फोन और लेपटॉप तथा अन्य सामान बरामद किया है। शहर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एडीजीपी स्टाफ की स्पेशल टीम को वीरवार रात सूचना मिली थी कि रोहतक रोड पर लक्ष्मी नगर में कश्मीर नामक व्यक्ति के मकान में कुछ युवक क्रिकेट पर सट्टा लगवा रहे थे। एडीजीपी स्टाफ पुलिस ने डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस के साथ मिलकर मकान पर छापेमारी की। मकान की तलाशी लिए जाने पर एक लाख 17 हजार रुपये की नकदी, 13 मोबाइल फोन, लेपटॉप, एक्सटेंशन, वाईफाई और बैलेंस सीट बरामद की गई। आरोपियों की पहचान मकान मालिक कश्मीर के अलावा शिवपुरी कॉलोनी निवासी शुभम और अर्बन एस्टेट निवासी अंकित के रूप में हुई। डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।