Jind News: गाड़ियों में बारिश से खराब गेहूं आने पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक ने सचिव को लिखा पत्र


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Thu, 02 May 2024 04:11 AM IST

नरवाना। खाद्य एवं पूर्ति विभाग के निरीक्षक द्वारा बुधवार को मार्केट कमेटी सचिव को आढ़तियों द्वारा खराब गेहूं भेजने पर पत्र लिखा है। निरीक्षक टहल सिंह द्वारा पत्र में कहा गया है कि नरवाना कपास मंडी से खरीदे गेहूं की लिंकेज फूड सप्लाई गोदाम की है। बार-बार आढ़तियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वह खरीदे गए गेहूं की साफ-सफाई करवाकर ही गाड़ियों में लोड करवाए। लेकिन इसके बावजूद मंडी आढ़ती वर्षा में खराब हुई गेहूं को बैगों में भरवाकर भेज रहे हैं। इससे ट्रकों में लोड गेहूं के बैगों की छंटाई करवाना बहुत मुश्किल है। आढ़ती ट्रक में लगी ढांगों के बीच गेहूं के बेग छुपा कर भेज रहे हैं। ऐसे में निरीक्षक द्वारा सभी बैगों में परखी मारकर जांच करनी पड़ रही है, इससे उन्हें अनावश्यक देरी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी गोदाम से फर्म सूरजमल रवि कुमार के 37 बेग, सुमित ट्रेडिंग कंपनी के 100 बेग और सहीराम प्रवीण कुमार के 275 गेहूं के बेग में खराब माल होने के कारण वापस भेजे हैं। निरीक्षक द्वारा मार्केट कमेटी सचिव से कहा गया है की इन फर्मों के साथ-साथ कपास मंडी में बाकी फर्मों को भी सरकारी मापदंड के अनुसार गेहूं भेजने के लिए कहा गया है। अन्यथा खराब गेहूं भेजने पर ट्रक वापस किए जाएंगे, जिनकी जिम्मेदारी स्वयं आढ़तियों की होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *