Jind News: घर के बाहर खड़ी बुग्गी को कार ने मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Fri, 15 Sep 2023 11:58 PM IST

संवाद न्यूज एजेंसी

जुलाना। क्षेत्र के देवरड़ गांव में वीरवार को एक कार चालक ने घर के बाहर खड़ी बुग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में बुग्गी पर बैठे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि घायल पोते का इलाज चल रहा है। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर कार चालक फरमाना गांव निवासी मीनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

देवरड़ गांव निवासी शिलकराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को उनके चाचा अमर सिंह (85) अपने पोते निखिल (08) के साथ घर के बाहर खड़ी बुग्गी पर बैठे थे। उसी दौरान जुलाना की तरफ से तेज रफ्तार से आए एक कार चालक ने बुग्गी को टक्कर मार दी। इसमें दादा-पोता दोनों घायल हो गए। बुग्गी में टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रुकी और कार सामने के एक घर से टकरा कर पलट गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बुग्गी के परखच्चे उड़ गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालात गंभीर देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई में इलाज के दौरान अमर सिंह मौत हो गई। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतक के भतीजे की शिकायत पर कार चालक फरमाना गांव रोहतक निवासी मीनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *