संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:38 AM IST
जींद। ऑटो में सवार होकर नए बस अड्डे पर जा रही सास बहू को कार में सवार महिलाओं ने बातों में उलझाकर कार में बैठा लिया। जिसके बाद कार में सवार महिलाओं ने उसके हाथों में पहने सोने के ढाई तोले के वजन के कड़े को चोरी कर लिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में अर्बन इस्टेट निवासी अर्चना ने बताया कि वह अपनी पुत्रवधु के साथ ऑटो में बैठकर नए बस अड्डे पर जा रही थी। इस दौरान जब वह पुलिस लाइन के पास पहुंचे तो वहां पर ऑटो को चालक ने रोक लिया और इस दौरान एक सफेद रंग की कार आई। जिसमें दो महिलाएं व एक व्यक्ति बैठा था। इस दौरान एक महिला उनके पास आई और अपनी जानकार बताकर उसको बातों में उलझा लिया। जिसके बाद अपने साथ ही गाड़ी में बैठाकर बस अड्डे पर छोड़ने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने कार को वरदान अस्पताल की तरफ मोड लिया। जब उनसे पूछा तो कहा कि यहां से एक बच्चे को लेकर जाना है। इसके बाद उनको वरदान अस्पताल के पास उतार दिया और गाड़ी को भगाकर ले गए। जब उनका ध्यान अपने हाथ की तरफ गया तो ढाई तोले सोने का कड़ा गायब मिला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।