Jind News: राजेश शर्मा बने द फूड ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Mon, 01 Apr 2024 05:41 AM IST

जींद/नरवाना। द फूड ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन (आढ़ती एसोसिएशन) का रविवार को अनाज मंडी में वार्षिक चुनाव हुआ। इसमें एसोसिएशन का प्रधान एडवोकेट राजेश शर्मा चुन लिया गया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भागचंद को 16 मतों के अंतर से पराजित किया।

अनाज मंडी एसोसिएशन के मैनेजर टेकचंद गोयल और पर्यवेक्षक संजय चौधरी ने बताया कि एसोसिएशन के 316 सदस्यों को मताधिकार प्राप्त है, जिनमें से 316 ने ही मतदान किया। राजेश शर्मा को 160 मत मिले, जबकि भागचंद को 144 मत प्राप्त हुए। वहीं जोगिंद्र कुंडू को 11 मत मिले, जबकि एक मत रद्द घोषित कर दिया गया। प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि जो विश्वास द फूड ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन नरवाना के व्यापारियों ने उन पर जताया है, उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। वहीं गेहूं के सीजन को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं होने दी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *