JioCinema Plan Price: जियो जल्द ही नए प्लान्स लॉन्च कर सकता है. हालांकि, ये प्लान्स खास जियो सिनेमा के लिए लॉन्च किए जा सकते हैं. कंपनी लगातार कुछ नया लाने को लेकर टीज कर रही है. खासकर ये टीजर JioCinema पर देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि जियो सिनेमा के लिए कंपनी नए प्लान्स को लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं डिटेल्स.