Reliance Jio ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम JioPhone Prima 4G है. इस फोन को रिलायंस की ईकॉमर्स वेबसाइट Jiomart पर लिस्टेड किया है. JioPhone Prima 4G को 2,599 रुपये में पेश किया है, जबकि इस प्राइस सेगमेंट में Nokia, Samsung और itel ब्रांड के कई फोन मौजूद हैं. आइए इन सभी फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.