राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जोधपुर के सर्किट हाउस के सामने आज सुबह अचानक एसयूवी चालक महिला का बैलेंस बिगड़ने से कार सड़क पर खड़ी ऑटो में जा भिड़ी और ऑटो पूरी तरह पिचक गया। गनीमत रही कि घटना के समय ऑटो चालक पास की थड़ी पर चाय पीने गया था। हादसे में महिला चालक को भी मामूली चोट आई है।
आज सुबह करीब 8 बजे कार चालक महिला भाटी चौराहे से उम्मेद क्लब की ओर जा रही थी, तब यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंचे रातानाडा थाने के कांस्टेबल जालम सिंह ने बताया कि महिला की कार का अचानक बैलेंस बिगड़ने से कार सड़क किनारे खड़ी ऑटो में घुस गई। ऑटो चालक सुरेश ऑटो से बाहर था। दोनों पक्ष में राजीनामा होने से मामला दर्ज नहीं हुआ है।