कागज 2 ट्रेलर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘कागज’ को साल 2021 में दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं, इसकी अगली कड़ी ‘कागज 2’ भी अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। ‘कागज 2’ दर्शकों के लिए इस कारण भी खास है, क्योंकि इसमें दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक नजर आएंगे। फिल्म के उत्साह को बढ़ाने के लिए इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
‘कागज 2’ की रिलीज डेट
‘कागज 2’ में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के अलावा अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी हैं। ट्रेलर देखकर साफ हो रहा है कि फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वीके प्रकाश द्वारा निर्देशित और शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन द्वारा निर्मित, यह फिल्म सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का संयुक्त उत्पादन है।
Aditya Chopra: टाइगर वर्सेज पठान से पहले YRF करेगा एक और धमाल! स्पाई यूनिवर्स के विस्तार पर आया बड़ा अपडेट
‘कागज 2’ पर रतन जैन की दो टूक
फिल्म पर बात करते हुए वीनस फिल्म्स के निर्माता रतन जैन ने कहा, ‘सतीश जी के साथ मेरा जुड़ाव बहुत पुराना था। उन्होंने मेरी कंपनी के लिए एक फिल्म का निर्देशन किया और हमने साथ में कई फिल्मों का निर्माण किया। कागज 2 उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। यह मेरे प्रिय मित्र को एक श्रद्धांजलि है।’ रतन जैन ने जोड़ा, ‘इस फिल्म से यह संदेश जाता है कि अपना रास्ता बनाने के लिए दूसरे का रास्ता न रोकें। राजनीतिक रैलियां और विरोध प्रदर्शन अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं, जिससे आम लोगों को असुविधा होती है।’
Thug Life: चेन्नई में कमल हासन के साथ ‘ठग लाइफ’ का पहला शेड्यूल होगा शूट, जानिए कब से शुरू होगी शूटिंग
View this post on Instagram
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)
सतीश के नाम अनुपम का संदेश
अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने ‘कागज 2’ के ट्रेलर को साझा करते हुए दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के लिए एक हार्दिक नोट लिखा। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को कैप्शन दिया, ‘पेश है मेरे दोस्त सतीश कौशिक के जुनूनी प्रोजेक्ट कागाज 2 का ट्रेलर। ये सिर्फ मुद्दा नहीं, ये हर आदमी के इमोशन्स हैं।’ कागज 2 का निर्माण सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट एलएलपी और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से शशि सतीश कौशिक, रतन जैन और गणेश जैन द्वारा किया गया है।