संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। गांव गुलियाणा के पास ट्रैक्टर ने कार को साइड मार दी। इससे कार असंतुलित होकर सड़क के साथ लगते गड्ढों में पलट गई। हादसे में करीब 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। राजौंद थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव नरवलगढ़ निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत दी कि वह जिला कल्याण विभाग में नौकरी करता है। वह 11 नवंबर को बाइक पर गांव मांडी कलां जिला जींद अपने मामा से मिलने जा रहा था। गांव किठाना में बस अड्डे के नजदीक उसे उसके मामा का लड़का रमन व उसका दोस्त मंजीत मिले। उन्होंने बताया कि रमन का चचेरा भाई नवीन घर से बिना बताए कहीं चला गया है और वे उसकी तलाश के लिए कैथल जा रहे हैं।
वे दोनों कार में बैठकर कैथल की तरफ चले गए। वह भी उनके पीछे बाइक पर चल दिया। दोपहर बाद करीब तीन बजे गांव गुलियाणा के बस अड्डे के नजदीक कैथल की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर चालक उनकी कार कार को साइड मार दी। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह गड्ढों में पलट गई। इससे रमन व मंजीत को गंभीर चोटें लगी।
वह राहगीरों की मदद से दोनों को कैथल सरकारी अस्पताल लेकर आया। वहां डॉक्टर ने रमन को मृत घोषित कर दिया और मंजीत को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं मंजीत का इलाज चल रहा है।
जांच अधिकारी दलशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।