
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Wed, 27 Sep 2023 01:36 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
पूंडरी। मुंदड़ी गांव में सिरसा ब्रांच नहर के पुल के पास कार चालक अजय गर्ग संतुलन बिगड़ने से गाड़ी सहित नहर में गिर गया। दो घंटे बाद नहर से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। घटना करीब शाम चार बजे ही बताई जा रही है।
कार चालक अजय गर्ग (40) शाम चार बजे पूंडरी से कैथल की ओर आ रहा था। सिरसा ब्रांच नहर मुंदड़ी गांव में अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में गिर गया। जैसे ही नहर में गिरने की सूचना ग्रामीणों को मिली भारी संख्या में ग्रामीण नहर पर पहुंच गए और युवक की तलाश शुरू कर दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सर्च अभियान चलाया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार नहर में तैरती दिखाई दी और एक युवक उसके अंदर था। उसके बाद पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों ने चालक को गाड़ी की खिड़की खोलकर उसे बाहर निकाला। कार को ट्रैक्टर की सहायता से नहर से निकाला गया। कार में मिले कागजात, विजिटिंग कार्ड व गाड़ी की रजिस्ट्रेशन आईडी से पता लगाया गया कि युवक कैथल का ही रहने वाला अजय गर्ग है।