संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल/कलायत। सेरधा गांव में एक कार चालक ने मोटरसाइकिल पर जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उधर, कलायत आईटीआई में कार पलटने से चार लोग चोटिल हो गए।
गांव फरियाबाद निवासी शमशेर ने राजौंद थाना में शिकायत दी कि दो नवंबर को शाम के समय उनका भाई बलदेव (65) अपनी मोटरसाइकिल पर गांव सेरधा से जा रहा था। वहां पर आरोपी शक्ति ने तेजगति व लापरवाही से कार चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वे उसे अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
उधर, कलायत में चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर संतुलन बिगड़ने से एक कार पलट गई। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। हादसेे में महिला सहित चार लोग चोटिल हो गए। आईटीआई के विद्यार्थियों और आसपास से गुजर रहे लोगों ने मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।
थाना प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि कैथल से नरवाना की ओर आ रही कार अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क के बीचोबीच पलट गई।
दुर्घटना में घायल हुए साहिल ने बताया कि वे लोग कैथल से जींद जा रहे थे। कलायत में लघु सचिवालय को पार करने के बाद अचानक कलायत के संपर्क मार्ग से एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरवाना की ओर मुड़ी।
अचानक हड़बड़ाहट में ब्रेक लगाने पर कार डिवाडर से टकराने के बाद पलट गई। थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जबकि गाड़ी को मुख्य मार्ग के बीच से हटाया गया। आईटीआई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने शिक्षण संस्थान के पास सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर क्रॉसिंग पुल का निर्माण करे।