संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sat, 28 Oct 2023 01:05 AM IST
राजा का तालाब–तलवाड़ा सड़क पर देहरी में बाइक और कार की जोरदार टक्कर से क्षतिग्रस्त दोनों गाड़िय
राजा का तालाब (कांगड़ा)। पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी रैहन के देहरी में शुक्रवार को एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई है, जबकि दूसरी गंभीर घायल हो गई है। मृतक छात्रा की पहचान प्रेरणा निवासी मिन्ता के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्रा की पहचान आरजू़ निवासी गदरोली के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह दोनों छात्राएं रैहन से देहरी कॉलेज जा रही थीं। ऐसे में देहरी वाटर सप्लाई ऑफिस के सामने राजा का तालाब की तरफ से फतेहपुर जा रही कार (एचपी 88–0917) ने विपरीत दिशा में बाइक (एचपी 88–0376) पर सवार दोनों छात्राओं को टक्कर मार दी। इस दौरान प्रेरणा और आरजू गंभीर रूप से घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल प्रेरणा को परिजन पठानकोट के निजी अस्पताल में ले गए जहां शाम को प्रेरणा ने दम तोड़ दिया जबकि आरजू को सिविल अस्पताल नूरपुर भेजा गया है। घटना पर मौजूद लोगों की ओर से इस घटना की सूचना पुलिस चौकी रैहन को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी के हेड कांस्टेबल संजीव और दिनेश घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के चालक अशोक कुमार निवासी फतेहपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।