Kangra News: गाड़ी ने तोड़ा बिजली का पोल, दाड़ी में ब्लैक आउट


धर्मशाला। दाड़ी आईटीआई पुल के पास शनिवार रात को अनियंत्रित कार ने बिजली को पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बिजली पोल के टूटने से क्षेत्र में बिजली लाइन भी बंद हो गई। इसके दाड़ी क्षेत्र में अंधेरा छा गया। रात भर लोगों को बिजली लाइट के ही काम चलना पड़ा।

वहीं, रविवार को दोहपर को जाकर विद्युत आपूर्ति शुरू हो पाई थी। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को 11 बजे एक कार अनियंत्रित होकर दाड़ी आईटीआई पुल के पास बिजली के खंभे टकरा गई। कार की टक्कर से खंभा टूट गया और बिजली का सप्लाई भी बंद हो गई। इससे दाड़ी, आईटीआई और धौलधार कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र में रात भर ब्लैक आउट छा गया। बिजली न होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, रविवार को भी सुबह इन क्षेत्रों में बिजली न होने के चलते लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतें झेलनी पड़ी। उधर, बिजली बोर्ड के दाड़ी क्षेत्र के जेई आशीष भारती ने कहा कि शनिवार को गाड़ी ने टक्कर मारकर बिजली का खंभा तोड़ दिया था। इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। रात को पूरी लेबर न होने के चलते इसे ठीक नहीं किया गया था। सुबह होते ही टूटे पोल की जगह नया खंभा लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *