मार्केट बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्मार्ट सिटी के नाम की जमीन
मार्केट बनने से रात को भी स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकेंगे सैलानी
संवाद न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। लोकसभा चुनाव के बाद स्मार्ट सिटी धर्मशाला की पहली नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट के लिए टेंडर होगा। टेंडर आवंटित होने के बाद नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट का कार्य शुरू होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की जमीन स्मार्ट सिटी के नाम हो गई है जबकि आगे की प्रक्रिया चुनाव के बाद पूरी होगी।
इसके बाद धर्मशाला के लोगों और बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को शहर में नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट में विभिन्न व्यजंनों का लुत्फ उठा सकेंगे। साल के अंत तक लोगों को नाइट स्ट्रीट फूड की सुविधा मिल सकेगी। धर्मशाला की पहली नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट बनने से जहां लोगों और सैलानियों को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा तो वहीं धर्मशाला के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। धर्मशाला कॉलेज के बाहर सड़क किनारे पहली स्ट्रीट फूड मार्केट बनाई जानी हैं, जहां पर 40 से अधिक दुकानों का निर्माण किया जाएगा। एक कतार में सभी दुकानों का निर्माण किया जाएगा। चुनाव के लिए लगाई गई आदर्श आचार संहिता के कारण टेंडर में देरी हुई है लेकिन चुनाव के बाद इस मार्केट का कार्य शुरू हो जाएगा।
धर्मशाला की पहली नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट बनाने के लिए शिक्षा विभाग की जमीन स्मार्ट सिटी के नाम हो गई है। चुनाव के बाद नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट का टेंडर कर दिया जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद जल्द लोगों को नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट की सुविधा मिल सकेगी। -केवल शर्मा, एसडीओ, स्मार्ट सिटी धर्मशाला।