
धर्मशाला। पर्यटन नगरी धर्मशाला में जल्द स्थानीय लोग और बाहरी राज्यों के सैलानी रात को स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे। एक ही जगह पर रात के समय लोगों को स्ट्रीट फूड उपलब्ध हो सकेगा। 35 से 40 दुकानों में लोग अलग-अलग प्रकार के स्ट्रीट फूड का स्वाद चख सकेंगे। स्मार्ट सिटी धर्मशाला की ओर से शहर में पहली नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट बनाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि जनवरी से इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे धर्मशाला शहर को अलग पहचान मिलेगी। साथ ही सैलानी भी इसकी ओर आकर्षित होंगे। अभी विदेशों और बड़े शहरों में ही इस तरह की नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट हैं, जहां लोग रात को भी अपना मन पसंद खाना खाते हैं लेकिन जल्द धर्मशाला के लोगों को भी यह सुविधा मिल सकेगी।
इस जगह किया जाएगा मार्केट का निर्माण
एचपीसीए स्टेडियम से थोड़ी दूरी पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर के पास इस मार्केट का निर्माण किया जाएगा। यहां पर 35 से 40 दुकानें बनाई जाएंगी। इन दुकानों को किराये पर स्थानीय लोगों को आवंटित किया जाएगा। इससे स्मार्ट सिटी और नगर निगम की आय भी बढ़ेगी। साथ ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। जिस जगह पर इस मार्केट को बनाया जाएगा, वहां पर खुला स्थान है। इस वजह से वहां वाहनों को खड़ा करने के लिए भी स्थान आसानी से मिल सकेगा। विश्व प्रसिद्ध एचपीसीए स्टेडियम में आने वाले सैलानी इस मार्केट में स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे।
स्मार्ट सिटी धर्मशाला के एसडीओ केवल शर्मा ने बताया कि धर्मशाला शहर में पहली नाइट स्ट्रीट फूड मार्केट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि जनवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मार्केट में 35 से 40 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।