संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 11 Sep 2023 12:05 AM IST
पालमपुर/डरोह (कांगड़ा)। उपमंडल धीरा की पंचायत नौरा के गांव थलियाल की जनेहड़ खड्ड पर बने पुल के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पालमपुर भेजा है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तीन दोस्त कार में क्यारवां के पास एक दोस्त के पुराने घर राख गए थे। बताया जाता है कि ये वहां से नजदीक जलाधारी मंदिर में दर्शन करने भी गए थे। जब दोपहर को वापस घर की ओर आ रहे थे तो जनहेड़ खड्ड (थलियाल) के नजदीक स्टोन क्रशर के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 70 फीट नीचे गिर गई। कार के नीचे गिरने से सिद्धार्थ शर्मा (25) निवासी ठाकुरद्वारा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना एबुलेंस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस में डालते ही वसु गोयल (24) निवासी डरोह ने भी दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए तीसरे साथी रोहित ठाकुर (27) निवासी सैनिक कॉलोनी ठाकुरद्वारा की हालत को देख धीरा अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा मेडिकल रेफर कर दिया गया। हादसा इतना खौफनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार को सिद्धार्थ शर्मा चला रहा था। हादसे का पता चलते ही धीरा चौकी के प्रभारी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि डरोह निवासी युवक वासु को दोनों युवकों ने डरोह से ही अपने ही साथ लिया था। यह तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं।
पालमपुर के डीएसपी लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंभीर रूप से घायल एक युवक को टांडा मेडिकल रेफर कर दिया गया है।