
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। उपमंडल ज्वालामुखी के गीता भवन में दी हंस फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ शिविर लगाया गया। इसमें ज्वालामुखी के ऑटो और टैक्सी यूनियन के चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में चालकों को निशुल्क स्वास्थ्य सलाह, टेस्ट और दवाइयां भी दी गईं। मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमनदीप कौर, डॉ. सुनयन शर्मा और सहयोगियों ने करीब 80 चालकों का स्वास्थ्य जांचा। परियोजना समन्वयक दीपशिखा ने बताया कि हंस फाउंडेशन अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देने में हमेशा कार्यरत है और भविष्य में ज्वालामुखी मेडिकल ब्लॉक के लिए समय-समय पर ऐसे शिविर लगते रहेंगे। टैक्सी यूनियन के प्रधान प्रदीप कुमार और ऑटो यूनियन के सचिव संजीव शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन ने चालकों के स्वास्थ्य के बारे में सोचा और उन्हें निशुल्क चिकित्सा प्रदान की, जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं।