Kannauj News: वाहन की टक्कर से पलटी कार, छात्रा की मौत


तालग्राम। वृंदावन से दर्शन कर लखनऊ लौट रहे परिवार की कार में पीछे से आ रहे किसी वाहन ने ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे में कार सवार छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए।

लखनऊ के थाना गोमतीनगर के विभूति खंड गोमतीनगर ई-364 निवासी आशुतोष (18) पुत्र रवि प्रताप, मां संगीता सिंह (42), पड़ोसी पुष्पा मिश्रा (42) और उनकी पुत्री निकेता मिश्रा (13) वृंदावन गए थे। ये लोग सोमवार को कार से लौट रहे थे। कार अभिशेष (26) चला रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना तालग्राम के रनवा गांव के पास बारिश के दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने ओवरटेक करते हुए कार में टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पीली पट्टी पर पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई।

इससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। निकेता मिश्रा की हालत गंभीर देख उसको तुरंत प्राइवेट कार से और अन्य घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया।

हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने निकेता को लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। निकेता कक्षा सात की छात्रा थी। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से थाने में खड़ा करा दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *