सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर देहात बारा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान कार में मिली 98 किलो चांदी उरई कस्बे के व्यापारी राजू सोनी की निकली। अकबरपुर थाने में गुरुवार को जांच करने पहुंची व्यापार कर विभाग की जीएसटी टीम की जांच में यह बात सामने आई। सूत्रों के अनुसार व्यापारी ने चांदी से जुड़े कागज टीम को सौंपे हैं।
इसके बाद पुलिस ने कार चालक को छोड़ दिया। वहीं, बरामद चांदी व कार अभी पुलिस के कब्जे में है। अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने टीम के साथ बुधवार की रात बारा टोल प्लाजा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 98 किलो चांदी बरामद की थी।
मौके पर कार चालक कानपुर नगर के संजय गांधीनगर निवासी नितिन तुपे चांदी से जुड़े कागजात नहीं दिखा सका था। इस पर पुलिस बरामद चांदी, कार व चालक को लेकर थाने आ गई थी। सूचना पर गुरुवार देर शाम जीएसटी की टीम अकबरपुर थाने जांच करने पहुंची।