Kanpur News: ऑटो व ई रिक्शा चालकों की मनमानी से लग रहा जाम, जिम्मेदार अनजान


झीझक। त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। सड़कों से लेकर बाजारों पर भीड़भाड़ है। ऐसे में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सड़कों पर आड़े तिरछा खड़े हो रहे ऑटो व ई रिक्शा की वजह से रोजाना जाम लग रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।

झींझक मुख्य मार्ग से लेकर छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, नहरपुल, रुरा रोड पर ऑटो व ई रिक्शा चालक मनमानी पर उतारू हैं। जहां मन आया वहां वाहन खड़े कर रहे हैं। वहीं त्योहार को लेकर सड़कों किनारे दुकानें सज गई हैं। इससे स्थिति और बिगड़ रही है। सड़कों के किनारे दुकानें व बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहनों की वजह से अक्सर जाम लग रहा है। इससे दुपहिया वाहन सवार व पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। गुरुवार सुबह से लेकर शाम तक कई बार नहर पुल व झींझक चौराहा के पास जाम की स्थिति बनी। जाम में जल्दबाजी करते हुए निकलने के दौरान हादसे भी हो रहे हैं। कस्बा के अजय प्रताप, प्रवीण पाल, अखिलेश, राहुल आदि का कहना है कि गुरुवार, रविवार को बाजार रहती है। क्षेत्रीय लोगों की आवाजाही बढ़ने से स्थिति और बिगड़ते है। व्यापार पर असर पड़ता है। इसके बाद भी जिम्मेदार मनमानी कर रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं करते। कुछ लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है। ईओ जेपी मौर्या ने बताया की सड़क तक दुकान लगाने वाले दुकानदारों से एनाउंसमेंट करवाकर दुकानें पीछे करने व फुटपाथ से सामान हटाने को कहा जायेगा। जिन दुकानदारों ने दुकानें नहीं हटाई उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलपुर थाना निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि फुटपाथ पर कब्जा करने वाले व सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

———–

सवारियों से अभद्रता करने में एक गिरफ्तार

झींझक। मंगलपुर डेरापुर रोड पर सवारी भर कर एक ऑटो जा रहा था। इसी दौरान मंगलपुर निवासी आशू खान उर्फ गांठी ने ऑटो रोककर सवारियों अभद्रता कर दी। स्थानीय लोगों ने मामला देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची मंगलपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद कर रिपोर्ट दर्ज की है। निरीक्षक मंगलपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि तमंचा व कारतूस के साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *